Header Ads

38 साल की महिला टीचर का बच्चों के साथ अफेयर, फिर हुआ ये शॉकिंग खुलासा


यूएस के टेक्सास में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। टेक्सास पुलिस ने 38 साल के महिला को बच्चों के साथ अवैध संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। साथ ही महिला को 40 साल का सजा भी सुनाया गया है।
- एक वेबसाइट के मुताबिक, 38 साल की हेथर रॉबर्टसन एक स्कूल टीचर है, साथ ही दो बच्चों की मां भी है।
- लेकिन, पिछले कुछ समय से वो दो मासूम बच्चों को बहला-फुसलाकर उनके साथ संबंध बनाती थी।
- इस बात का खुलासा तब हुआ जब वो उन बच्चों को स्नैपचैट पर गंदी तस्वीरें और फोटोज भेजने लगी।
- बच्चे डर गए और पुलिस के सामने सारी सच्चाई का खुलासा किया है।
- पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, हेथर पिछले कुछ समय से दो छात्रों के साथ रिलेशन में थी।
- इतना ही नहीं दोनों बच्चों को वो अपने घर पर बुलाती थी और उनके साथ संबंध बनाती थी।
- बच्चों ने पुलिस को बताया कि वो फोन पर टेक्स्ट करके हमें बुलाती थी, साथ ही हमारे दोस्तों को भी साथ में लाने के लिए कहती थी।
- उनका यह भी कहना था कि हेथर ने हमारे साथ कई बार संबंध बनाए। इतना ही नहीं वो हमें कोई प्रिकॉशन भी लेने नहीं देती थी।
- वहीं, जांच के दौरान पता चला कि इससे पहले भी इस महिला टीचर के दो और बच्चों के साथ संबंध थे।
- मामले की छानबीन करने के बाद बीते शनिवार को पुलिस ने हेथर को गिरफ्तार कर लिया।
- कोर्ट ने हेथर को कुल 21 मामलो में दोषी मानते हुए 40 साल की सजा सुनाई है।
-वहीं, स्कूल सुप्रीडेंट मैरी एन व्हाइटकर ने बताया कि हेथर की गिरफ्तार से दो दिन पहले ही हमने उससे इस्तीफा ले लिया।