Header Ads

इस वजह से लोगों ने खिंचवाए ऐसे PHOTOS, अब हो रही Viral





इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह के फोटोज सामने आ रहे है। इनमें से ज्यादातर फोटोज में लोग मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं। आप भी सोच रहे होंगे की आखिर ऐसी खूबसूरत जगह पर ऐसे मास्क पहनकर फोटो खिंचवाने की क्या जरूरत। तो आईए आपको बता दें इन फोटोज की सच्चाई।

- ये फोटोज हैं इंडोनेशिया केबाली द्वीप में स्थित अगुंग ज्वालामुखी के। ये मशहूर टूरिस्ट स्पॉट रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां विस्फोट और राख के गुबार ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। लेकिन इस ज्वालामुखी के लिए लोगों की दीवानगी ऐसी है कि वे हवा में तैरती राख और गैसों के बीच भी यहां फोटो खिंचा रहे है। भले ही इसकके लिए मास्क ही क्यों न पहनना पड़े



- इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर बाली ज्वालामुखी ट्रेंड कर गया और लोगों ने इसके साथ क्लिक की गईं फोटोज शेयर करना शुरू कर दिया। इसमें लोगों ने अपने पुराने फोटोज में शेयर किए जब इससे पहले ज्वालामुखी से राख निकलना शुरू हुई थी।

- आपको बता दें कि बाली का ये ज्वालामुखी धरती पर मौजूद Super Volcanos में से एक है। अगुंग ज्वालामुखी को लेकर जारी अलर्ट उच्चतम स्तर पर है। आखिरी बार वर्ष 1963 में ज्वालामुखी में हुए विस्फोट में 1500, से अधिक लोग मारे गए थे। वहीं लाखों लोग विस्थापित हो गए थे।