Header Ads

इस मॉडल ने आंख में बनवाया था टैटू, अब निकलवानी पड़ रही आंख


कनाडा की एक मॉडल को अलग दिखना का शौक अब काफी भारी पड़ गया है। 24 साल की मॉडल कैट गलिंगर ने कुछ महीनों पहले अपनी आंख में टैटू बनवाया था। उन्होंने अपनी आंख के सफेद हिस्से को पर्पल रंग दिया था, जिसे देख लोग हैरत में पड़ गए थे पर अब उनकी ऐसी हालत हो गई है कि उन्हें अपनी ये आंख ही निकलवानी पड़ेगी। चली गई आंखों की रौशनी
- कैट ने अपनी आंखों के सफेद हिस्से को पर्पल रंग में चेंज करना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने अपनी आंखों में इंक भरवाया था। लेकिन आर्टिस्ट ने टैटू बनाने में गड़बड़ कर दी, जिसकी वजह से कुछ दिनों बाद इंक आंखों से बाहर आने लगा।

- टैटू बनवाने के बाद कैट को धुंधला दिखाई देने लगा। डॉक्टर्स के मुताबिक उनकी आंख हमेशा के लिए खराब हो चुकी है और अब उसे निकालना ही पड़ेगा। कैट के मुताबिक, आंखों में टैटू बनवाने का उनका फैसला काफी बड़ी गलती थी।

- कैट ने सितंबर में टैटू करवाने के बात अपनी आंखों की फोटोज अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है। जिसमें उनकी आंखों से पर्पल कलर का लिक्विड डिस्चार्ज होता देखा जा सकता है।
- तब कैट को उम्मीद थी कि डॉक्टर्स उनकी आंख को ठीक कर देंगे पर अब बहुत देर हो चुकी है।