हैलोवीन पर ऐसे मिला ये GAY कपल, नकली हैं इनके बॉडी पार्ट्स
लॉस एंजिलिस में चल रही एक हैलोवीन पार्टी में जब ये गे-कपल एक साथ नजर आया तो लोग देखते ही रह गए, लेकिन इसकी वजह इनकी ड्रेस नहीं बल्कि 'नकली' बॉडी पार्ट्स थे।इन्हें कहा जाता है ह्यूमन डॉल...
टीवी स्टार, रॉड्रिगो अल्वेस को ह्यूमन केन डॉल के नाम से भी जाना जाता है। इन्होंने हाल ही में प्लास्टिक एब्स सर्जरी कराई है। ये आम सिलिकॉन के नहीं बल्कि प्लास्टिक के एब्स हैं। इसी वजह से इन्हें नकली कहा जाता है। इस सर्जरी पर रॉड्रिगो के करीब 18 लाख रुपए खर्च हुए।
- 34 साल के रॉड्रिगो के एब्स ही नहीं बल्कि उनके बाल, चेस्ट और फेस भी असली नहीं है। उन्होंने गे होने के बावजूद लड़की की तरह फेस चेंज कराया और इसके लिए सैंकड़ो सर्जरी कराई। उनके साथ जस्टिन जेडलिका भी 190 सर्जरी करा चुके हैं।
रॉड्रिगो ने कुछ ही दिन पहले हेयर ट्रांसप्लांट भी कराया। इस सर्जरी पर उन्होंने कुछ 16 लाख रुपए खर्च किए।

Post a Comment