ये बॉलीवुड अभिनेत्री पहुंची “हवाई-अड्डे” इतनी फट्टी हुई जीन्स पहने; सब देख कर हैरान रह गए!
बॉलीवुड अभिनेत्री “अदा शर्मा” जो आखरी देखीं गयीं विद्युत् जम्वाल के साथ फिल्म “कमांडो 2” में रहती हैं सुर्ख़ियों में अपने अजब-गजब स्टाइल की वजह से. 30 साल की अदा ने बॉलीवुड में शुरुआत की थी साल 2007 में फिल्म १९२०, से जो थी एक हॉरर फिल्म. हिंदी फिल्मों के अलावा; अदा कईं तेलगु फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम. आजकल वह व्यस्त हैं एक डांस शो जज करने में.
हाल ही में स्टाइलिश अदा देखि गयीं मुंबई हवाई अड्डे पर जहां वह पहुंची सफ़ेद छोटे से टॉप और हद से ज़्यादा फट्टी हुई जीन्स पहने. इसके ऊपर उन्होंने पहना एक हलके गुलाबी रंग का लमबा कोट. उन्होंने पूरे स्टाइल में किया तस्वीरों के लिए पोज़ और वह दिखीं कुछ ऐसी:

Post a Comment