Exclusvie: एयरटेल का 4G फोन डुअल सिम सपोर्ट करेगा, Jio से स्क्रीन भी बड़ी
गैजेट डेस्क।देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल दिवाली पर अपना 4G फोन लॉन्च करने जा रही है। सोर्सेस से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी फोन लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुकी है। hum आपको पहली बार इस फोन के फीचर बताने जा रहे है।
इस फोन की कीमत 2500 रुपए होगी। जियो फोन की तरह कॉलिंग इसमें भी फ्री होगी। कंपनी का दावा है कि एयरटेल का फोन कई मायने में जियो फोन से आगे होगा। इसका डिस्प्ले जियो फोन के डिस्प्ले से बड़ा होगा। 4G नेटवर्क न मिलने पर यह ऑटोमैटिक 3G नेटवर्क पर चला जाएगा। फोन में बड़ी स्क्रीन, बेहतर कैमरा और बेहतर बैटरी बैकअप के लिए काम किया जा रहा है।
डाटा कस्टमर्स की जंग में जियो और एयरटेल की नजर अब उन 50 करोड़ लोगो पर है, जो फीचर फोन का यूज करते हैं। ये लोग फोन का यूज खासतौर पर वॉइस कॉलिंग के लिए करते हैं। इसलिए जियो ने वॉइस कॉलिंग पूरी तरह से फ्री दी है। यही एयरटेल भी करने जा रहा है। जियो 1500 रुपए में फोन दे रहा है। ये भी 3 साल बाद कोई फोन जमा करता है तो उसे वापिस कर दिए जाएंगे। जबकि एयरटेल 2500 रुपए लेगा।

Post a Comment