Header Ads

डिंपल कपाड़िया के हाथों में हाथ डाले घूमते दिखे सनी देओल



अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया और सनी देओल की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटो में सनी और डिंपल एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें लंदन की हैं। दरअसल, पिछले महीने सनी देओल एक हफ्ते की छुट्टी लेकर लंदन गए थे, जहां उनके साथ डिंपल भी थीं।


लंदन के बस स्टॉप में बैठे दिखे सनी-डिंपल...


- दोनों की ये फोटो लंदन के एक बस स्टॉप की है, जिसे फैन निशा पाल ने 9 अगस्त को खींचा है।


- बता दें कि निशा पाल ने इसका एक वीडियो भी अपलोड किया है। फोटो में सनी और डिंपल एक-दूसरे के साथ काफी कम्फर्टेबल नजर आ रहे हैं। इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो किसी बस का इंतजार कर रहे हैं।



- बता दें कि कुछ दिनों पहले न्यूयॉर्क में रणबीर कपूर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की फोटोज भी वायरल हुई थीं। इनमें रणबीर और माहिरा सिगरेट पीते हुए दिखे थे।



सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी 90's में काफी सुर्खियों में रही। अपने पहले प्यार अमृता सिंह से अलग होने के बाद सनी की लाइफ में डिंपल कपाड़िया आईं।


- उस वक्त शादीशुदा (वाइफ पूजा) होने के बावजूद सनी ने डिंपल को अपनी बीवी जैसा दर्जा दे रखा था। कहा जाता है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी।


- एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला में छपे आर्टिकल 'फ्राइडे फ्लैशबैक' के मुताबिक, जब सनी और डिंपल एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो डिंपल की बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना सनी को 'छोटे पापा' कहकर बुलाने लगी थीं।


बता दें कि 1982 में राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल सनी देओल के करीब आईं और दोनों लिव-इन में रहने लगे थे। सनी की पत्नी पूजा मुंबई में ही थीं लेकिन फिर भी वो डिम्पल के साथ रहते थे। दोनों ने अपनी लव लाइफ को कैमरे की नजर से काफी दिनों तक छिपाए रखा था।


- हालांकि अमृता सिंह से ब्रेकअप के बाद सनी और डिंपल के रोमांस की खबरें बाहर आने लगीं। एक बार जब अमृता से सनी और डिंपल के रिलेशन की खबरों को लेकर सवाल पूछा गया तो वो अपनी कड़वाहट छुपा न सकीं। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि उसके (डिंपल) पास केक है और वह खा रही है। उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है और वह जिसे चाहती थी उसे पा चुकी है।



सनी और डिम्पल की रिलेशनशिप का ब्रेकअप तब हुआ, जब उनकी लाइफ में रवीना की एंट्री हुई। उस वक्त रवीना अक्षय कुमार से प्यार में धोखा खाने के बाद बेहद दुखी थीं और ऐसे में उन्हें सहारा दिया सनी देओल ने। हालांकि सनी और रवीना का अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चला।



फिल्म 'बेताब' (1983) की शूटिंग के दौरान ही सनी देओल और अमृता सिंह की करीबी बढ़ी। हालांकि उस वक्त सनी पूजा से शादी कर चुके थे। लेकिन उन्होंने ये बात अमृता को नहीं बताई। बाद में जब अमृता को यह पता चला तो उन्होंने सनी से अलग होने का फैसला कर लिया।



सनी की पहली शादी फैमिली प्रेशर में हुई थी। दरअसल, धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि 'बेताब' की रिलीज से पहले सनी की शादी की बात सामने आए। क्योंकि इससे सनी को रोमांटिक इमेज पर निगेटिव असर पड़ सकता था। फिल्म की रिलीज तक पूजा लंदन में ही थीं। उस वक्त सनी अक्सर पूजा से मिलने चोरी-छुपे लंदन जाया करते थे। बाद में जब न्यूजपेपर्स में सनी की शादी की बात छपी, तब सनी ने शादी की बात से इनकार किया था।



अमृता की मां रुखसाना सुल्ताना पहले ही सनी के साथ बेटी के रिश्ते के खिलाफ थीं। सनी की मां प्रकाश कौर को भी इस रिलेशन से एतराज था।



सनी की सच्चाई पता चलने के बाद अमृता ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया था और अपनी लाइफ में आगे बढ़ गईं। इसके बाद उनका नाम रवि शास्त्री से भी जुड़ा, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। दोनों जल्द ही अलग हो गए। इसके बाद अमृता की लाइफ में सैफ अली खान की एंट्री हुई। सैफ और अमृता ने 1991 में शादी की थी। हालांकि 2004 में दोनों का तलाक हो गया था।